विभिन्न धर्मगुरुओं ने एनएसए डोभाल से मुलाकात की, कहा- हम देश में शांति और सौहार्द कायम रखेंगे

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट का अयोध्या पर आए फैसले के बाद रविवार को हिंदू और मुस्लिम धर्म के विभिन्न धर्मगुरुओं ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से उनके आवास पर मुलाकात की। सभी धर्मगुरुओं ने एक साथ देश में शांति और सद्भाव कायम रखने की बात दोहराई। इस बैठक में शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद, स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती और स्वामी रामदेव मौजूद थे।

योगगुरु स्वामी रामदेव बैठक के बाद ने कहा. “किसी भी स्थिति में देश में शांति और सौहार्द कायम रहेगी। हम सभी धर्मगुरु अपील करते हैं कि हम देश के संविधान और न्यायपालिका के साथ हैं। हम देश में किसी भी हालत में शांति और सौहार्द कायम रखेंगे। देश की एकता और अखंडता को प्रभावित करने की किसी को भी अनुमति नहीं दी जाएगी। हम सभी से यह अनुरोध करते हैं कि वे एक-दूसरे को सहयोग करें। हिंदूओं को मस्जिद के निर्माण करने में सहयोग करना चाहिए और मुस्लिम को मंदिर बनाने में। यह एक नया उदाहरण बनेगा।”

वतन की हिफाजत तो मिलकर कर सकते हैं:स्वामी चिन्मयानंद

स्वामी चिन्मयानंद ने कहा, “मुझे लगता है कि बैठक के दौरान एक बात निकलकर आई कि ईबादत भले साथ मिलकर न कर सकें लेकिन अपने वतन की हिफाजत तो मिलकर कर सकते हैं। दूसरी बात, एक ऐसा फैसला आया है कि जिसने सारे फासले ही दूर कर दिए। इस समय यह फैसला करना है कि हमें बांटना नहीं बल्कि दिलों को जोड़ना है।” शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे ने कहा, “यह बैठक बहुत ही मैत्रीपूर्ण माहौल में हुई। सभी ने स्थिति से बेहतरीन तरीके से निपटने के लिए सरकार की प्रशंसा की।”

सभी लोगों नेभारत के संविधान और कानून पर भरोसा जताया

संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा गया, “सभी लोगों ने एक स्वर में भारत के संविधान और कानून पर भरोसा जताया है। सभी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने का संकल्प लिया और सभी देशवासियों से इसका पालन करने की अपील की। उन्होंने जोर दिया गया कि राष्ट्रीय हित अन्य सभी विचारों से ऊपर है।” सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अयोध्या के विवादित स्थल पर मंदिर निर्माण का निर्देश दिया था और इसके लिए एक ट्रस्ट बनाने की बात कही थी। इसके अतिरिक्त सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ वैकल्पिक भूमि देने का आदेश दिया था।

DBApp



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के आवास पर कई धर्मगुरुओं ने मुलाकात की।


source /national/news/religious-leaders-meet-held-at-nsa-residence-01683825.html

0 Comments