देश की पहली निजी ट्रेन तेजस ने हर दिन 17 लाख रु. कमाए, अक्टूबर में 70 लाख रु. का मुनाफा

नई दिल्ली. देश की पहली निजी ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को अक्टूबर महीने में लगभग 70 लाख रुपए का मुनाफा हुआ है। सूत्रों ने बताया कि पिछले महीने टिकटों की बिक्री से करीब 3.70 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल हुआ। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) की ओर से यह ट्रेन दिल्ली से लखनऊ के बीच चलाया जाता है।

तेजस एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की उस रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत वह देश के 50 रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाना चाहता है। भारतीय रेलवे अपने नेटवर्क पर निजी ऑपरेटर की मदद से 150 ट्रेनों का संचालन कराना चाहता है। सूत्रों के मुताबिक, संचालन की तारीख से लेकर अब तक तेजस ने 80-85% ऑक्यूपेंसी के साथ रास्ता तय किया है। तेजस ट्रेन की शुरुआत 5 अक्टूबर को हुई थी।

आईआरसीटीसी ने 21 दिन के दौरान करीब 3 करोड़ रुपए खर्च किए

सूत्रों ने बताया कि तेजस एक्सप्रेस 5 से 28 अक्टूबर तक कुल 21 दिन तक चली। यह सप्ताह में 6 दिन चलती है। 21 दिन के दौरान आईआरसीटीसी ने करीब 3 करोड़ रुपए खर्च किए। आईआरसीटीसी ने तेजस के संचालन पर रोज लगभग 14 लाख रुपए खर्च किए जबकि टिकटों की बिक्री से उसे रोज करीब 17.50 लाख रुपए की कमाई हुई। इसमें यात्रियों को खाना, 25 लाख तक का मुफ्त बीमा और ट्रेन के विलंब होने की स्थिति में मुआवजा देने जैसी सुविधा उपलब्ध है।

सरकार ने पिछले महीने एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया था। इसमें निजी ट्रेन संचालन और स्टेशन विकास परियोजनाओं पर कार्य तेज करने के लिए सचिवों का एक समूह भी शामिल था। हालांकि, समूह की पहली बैठक अभी तक नहीं हुई है।

DBApp



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
तेजस एक्सप्रेस दिल्ली से लखनऊ के बीच चलती है।


source /national/news/1st-private-train-tejas-express-rs-70-lakh-profit-in-first-month-01683841.html

0 Comments