एलवीएमएच ग्रुप 1.16 लाख करोड़ रु में अमेरिका की 182 साल पुरानी ज्वेलरी कंपनी टिफनी को खरीदेगा
न्यूयॉर्क. दुनिया का सबसे बड़ा लग्जरी फैशन ग्रुप एलवीएमएच अमेरिका की 182 साल पुरानी प्रतिष्ठित ज्वेलरी कंपनी टिफनी को 16.2 अरब डॉलर (1.16 लाख करोड़ रुपए) में खरीदेगा। फ्रांस के एलवीएमएच ने सोमवार को ये जानकारी दी। ये एलवीएमएच की अब तक की सबसे बड़ी डील है। एलवीएमएच 135 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर टिफनी को खरीदने के लिए तैयार हुआ है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/business/news/lvmh-tiffany-deal-lvmh-group-to-buy-us-based-jewellery-company-tiffany-for-rs-116-lakh-crore-126134370.html
0 Comments