प्रोड्यूसर बनीं कंगना का बड़ा फैसला, राम मंदिर पर 'अपराजित अयोध्या' नाम से फिल्म बनाएंगी
बॉलीवुड डेस्क. 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' में बतौर को-डायरेक्टर काम कर चुकीं कंगना रनोट अब प्रोड्यूसर बनने जा रही हैं। वे 'अपराजित अयोध्या' को प्रोड्यूस करेंगी, जो राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद पर आधारित फिल्म होगी। इस बारे में उन्होंने इंडस्ट्री के टॉप स्टूडियोज से बातचीत भी शुरू कर दी है।
अयोध्या विवाद पर फिल्म क्यों?
अयोध्या विवाद पर फिल्म करने की वजह बताते हुए कंगना ने एक पब्लिकेशन से कहा, "राम मंदिर सैकड़ों साल से ज्वलंत विषय रहा है। 80 के दशक में पैदा होने के नाते मैं अयोध्या का नाम नेगेटिव लाइट्स में सुनते हुए बड़ी हुई हूं। जिस भूमि पर ऐसे राजा का जन्म हुआ, जो बलिदान का प्रतीक था, वह विवाद का विषय बन गई। इस मुद्दे ने भारतीय राजनीति का चेहरा बदला और इस पर आए फैसले ने सदियों पुराने विवाद को खत्म कर भारत की धर्मनिरपेक्ष भावना को मूर्त रूप दिया।"
'बाहुबली' फेम विजयेन्द्र प्रसाद लिखेंगे स्क्रिप्ट
रिपोर्ट्स की मानें तो 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी फेम के.वी. विजयेन्द्र प्रसाद 'अपराजित अयोध्या' की स्क्रिप्ट लिखेंगे। जहां कई डॉक्युमेंट्री और फिल्ममेकर्स इस मुद्दे पर बहुत कुछ स्क्रीन पर दिखा चुके हैं, वहींकंगना अपनी फिल्म को अलग बताती हैं। वे कहती हैं कि यह एक ऐसे नायक की कहानी है, जो नास्तिक से आस्तिक बनने तक की यात्रा तय करता है। कहीं न कहीं इससे मेरी व्यक्तिगत कहानी रिफ्लेक्टहोती है, इसलिए मैंने अपने पहले प्रोडक्शन के रूप में इस विषय को चुना।"
भक्तों के अटूट विश्वास को श्रद्धांजलि
कंगना का कहनाहै कि उनकी यह फिल्म भक्तों के अटूट विश्वास को श्रद्धांजलि भी होगी। उन्होंने कहा, "मैंने कई भक्तों को देखा है, जिन्होंने बारिश से बाहर आने से यह कहते हुए मना कर दिया था कि जब हमारे राम लला भीग रहे हैं, ठंड में ठिठुर रहे हैं तो हम कैसे इससे बचे रह सकते हैं।"
नाम में 'अपराजित' शब्द इसलिए
कंगना कहती हैं, "हमारी एकता और धर्म निरपेक्ष भावना को मिटाने के तमाम प्रयास किए जाते हैं,बावजूद इसके हम एक राष्ट्र बने हुए हैं। हम अपराजित हैं,इसलिए हमने फिल्म के नाम का पहला शब्द 'अपराजित' रखा है, जिसका अर्थ कभी न हारने वाला होता है।"
प्रोडक्शन हाउस लीक से हटकर फिल्में बनाएगा
एक सप्ताह पहले ही कंगना रनोट की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल ने उनके प्रोडक्शन हाउस की घोषणा की थी। उन्होंने ट्वीट किया था किकंगना ने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम 'मणिकर्णिका फिल्म्स रखा है, जो झांसी की रानी के नाम पर आधारित है। वे इसके बैनर तले ऐसे टॉपिक्स पर फिल्म बनाएंगी, जिनके बारे में बात करते हुए लोगों को डर लगता है।
It is not clear that today is Queen Manikarnika’s birth anniversary, in those days there were no English calendars, but it’s nice to remember Martyrs...(contd)
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) November 19, 2019
(contd)...Kangana named her production house after Rani of Jhansi, it’s called Manikarnika films, she will be making films on topics people fear to discuss, an announcement is coming soon 🙏
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) November 19, 2019
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/news/kangana-ranaut-turns-producer-with-aparajitha-ayodhya-the-film-on-ram-mandir-babri-masjid-case-126134291.html
0 Comments