भारत ने अंतराष्ट्रीय समुदाय से कहा- पाकिस्तान ने झूठ फैलाने के लिए दूतावासों में कश्मीर डेस्क बनाईं, इन पर कार्रवाई करें
नई दिल्ली.भारत के खिलाफ झूठ फैलाने और लोगों को बरगलाने के लिए पाकिस्तान ने कई देशों में स्थित अपने दूतावासों में तथाकथित कश्मीर डेस्क या कश्मीर सेल की शुरुआत की है। भारत ने इस पर आपत्ति जताई। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि कश्मीर मुद्दे पर फैलाए जा रहे पाकिस्तान के झूठे प्रोपेगेंडा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अगर कोई समस्या है तो भारत-पाकिस्तान इसे द्विपक्षीय वार्ता के जरिए हल कर सकते हैं।
कश्मीर मुद्दे पर मुरलीधरन ने संसद में बताया कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ सार्क देशों समेत दुनियाभर में झूठ फैलाने की कोशिश की। पाकिस्तान ने 17 अगस्त को कई देशों में कश्मीर डेस्क शुरू करने की बात भी कही थी। इसका उद्देश्य सिर्फ वहां की स्थानीय जनता को कश्मीर के लिए भड़काना है।
दुनिया ने माना- कश्मीर हमारा आंतरिक मसला है
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप की कोशिश करता रहा है, जिसका हमने बखूबी जवाब दिया। पूरी दुनिया ने मान लिया है कि जम्मू-कश्मीर से जुड़ा कोई भी फैसला भारत का आंतरिक मसला है। कई देशों ने पाकिस्तान को नसीहत दी और कहा कि वह अपनी जमीन पर पनप रहे आतंकवाद को खत्म करे। इसे बौखलाए पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र समेत कई अंतराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर मुद्दा उठाया, लेकिन हर बार भारत से उन्हें मुंह की खानी पड़ी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/national/news/india-urges-countries-to-act-against-kashmir-cells-set-up-by-pak-in-its-foreign-missions-126211652.html
0 Comments