शशि थरूर ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया, कहा- यह लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ

नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह मूल रूप से लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ है। मैं अपने लिए बोलता हूं। धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं कर सकता। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद मोदी कैबिनेट ने बुधवार को नागरिकता संसोधन विधेयक बिल को मंजूरी दे दी है। अब इसे संसद में पेश किया जाएगा। विपक्ष और पूर्वोत्तर के कई संगठन इस बिल का विरोध कर रहे हैं।

संसद के शीतकालीन सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को लोकसभा में विनियोग विधेयक और अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय श्रृंखला केंद्र प्राधिकरण विधेयक पेश करेंगी। दूसरी ओर, कांग्रेस ने अरुणाचल और पोर्ट ब्लेयर के पास समुद्री सीमा में चीन के घुसपैठ के मुद्दे पर लोकसभा में नोटिस दिया। वहीं, सपा सांसद जया बच्चन ने छात्राओं की सुरक्षा के मुद्दे पर राज्यसभा में चर्चा की मांग की है।

विनियोग विधेयक का आशय सरकार को देश की संचित निधि में से व्यय करने का प्राधिकार देना है। इस विधेयक को पारित करने की वही प्रक्रिया है, जो अन्य धन विधेयकों के मामले में है।

अपडेट्स

  • कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध किया।
  • विपक्ष के विरोध के बावजूद संसद में इस सप्ताह नागरिकता संशोधन बिल को पेश किए जाने की संभावना है।
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में एससी/एसटी आरक्षण को 10 साल के लिए बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
  • सपा सांसद जया बच्चन ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के होस्टल में छात्राओं की सुरक्षा के मुद्दे पर राज्यसभा में नोटिस दिया।
  • आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने ‘प्याज की बढ़ती कीमत' को लेकर राज्यसभा में कामकाज रोको प्रस्ताव दिया।
  • राकांपा सांसद वंदना चव्हाण राज्यसभा में समुद्र का जलस्तर बढ़ने का मुद्दा उठाएंगी।
  • तृणमूल सांसद शांता छेत्री ने राज्यसभा में नोटिस देकर पश्चिम बंगाल में बुलबुल तूफान से हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र से फंड की मांग की।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कांग्रेस सांसद शशि थरूर (फाइल फोटो)।


source /national/news/nirmala-sitharaman-appropriation-bill-loksabha-news-and-updates-126207128.html

0 Comments