झारखंड के नतीजे आज, राम मंदिर पर फैसले और नागरिकता कानून पर विवाद के बाद भाजपा की पहली परीक्षा

रांची. झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए डाले गए वोटों की गिनती सोमवार सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। यहां 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक 5 चरणों में वोट डाले गए थे। कुल 65.23% वोटिंग हुई थी। 2014 के विधानसभा चुनाव में यहां 66.6% वोट डाले गए थे। किसी भी दल को बहुमत के लिए 41 सीटों का आंकड़ा हासिल करना होगा। आखिरी चरण की वोटिंग पूरी होने के बाद पांच एग्जिट पोल सामने आए। इनमें कांग्रेस-झामुमो-राजद गठबंधन के सत्ता हासिल करने का अनुमान दिया गया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Jharkhand results today, BJP's first test after verdict on Ram temple and controversy over citizenship law


source /national/news/jharkhand-elecion-results-live-vidhan-sabha-chunav-parinam-today-news-updates-2019-jharkhand-assembly-election-result-bjp-congress-jvm-jmm-126358360.html

0 Comments