अपने गांव में पानी साफ करने वाली मशीन लगाने वाले एनआरआई बोले- सरकार पैसे नहीं परमिशन दे 12,700 गांवों में लगा दूंगा मशीनें
चंडीगढ़ (सुखबीर सिंह बाजवा).कुछ समय पहले मेरी मां बीमार हो गई, जांच में पता चला कि उन्हें कैंसर है। वह नवांशहर के गांव ‘भरो माजरा’ में रहती थी और मैं कैनेडा में। बीमारी का पता चलने पर मैं मां को कैनेडा ले गया और वहां उनकी बीमारी से संबंधित सारे टेस्ट आदि कराए। जांच के दौरान पता चला कि मां को कैंसर होने का मुख्य कारण प्रदूषित पानी है।
मैं कैनेडा जैसे विकसित देश में होने के बावजूद उन्हें कैंसर की बीमारी के चलते बचा नहीं पाया, क्योंकि डॉक्टर्स का कहना था कि पानी के कारण धीरे धीरे इनकी बीमारी इतनी बढ़ गई है, जिसका इलाज असंभव है और वह नहीं रहीं। एनआरआई परमजीत सिंह नेे बताया कि इसके बाद ठान लिया कि कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी से अाैर काेई न मरे इसके लिए पंजाब के लाेगाें काे शुद्ध पानी उपलब्ध कराऊंगा। इस काम में कुछ साथियों के साथ मिलकर ऐसी मशीन तैयार की जो पानी से सभी बीमारी के कणों को नष्ट करके उसे शुद्ध कर देती है। उन्होंने बताया कि पंजाब के सभी 12,700 गांवों में वह मशीन इंस्टाल करेंगे। जैसे ही सरकार से हमें इसकी अनुमति मिल जाएगी हम गांवों में यह मशीन इंटाल करना शुरू कर देंगे।
पंजाब प्रदेश के लोगों को बीमारियों से बचाना ही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि वे पंजाब के सभी गांव में यह पानी शुद्ध करने वाली मशीन लगाना चाहते हैं ताकि लोगों को शुद्ध पानी मिल सके और वे बीमारियों बच सकें। सबसे पहले मैंने अपने ही गांव में इस मशीन को स्थापित कर दिया है। वहां के लोग अब शुद्ध पानी पी रहे हैं। शुद्ध पानी पीने के चलते अब वे कम बीमार पड़ते हैं। उन्होंने बताया कि मुझे मेरे मकसद के लिए पैसे की जरूरत नहीं है, केवल सरकार से परमिशन चाहिए। हमने जो मशीन तैयार की है वह वाटर स्टोरेज टैंक पर लगाई जा सकती है ताकि उससे जाने वाले हर नल में शुद्ध पानी की सप्लाई आए। अलग अलग कैपिसिटी के लिए अलग अलग मशीनें हंैं, जो पानी को पूरी तरह शुद्ध कर सकती हैं और लोगों को बीमारी से बचा सकती हैं।
अपने गांव भरो माजरा में पांच लाख खर्च कर लगाई मशीन :
उन्होंने कहा कि मैंने सबसे पहले अपने गांव ‘भरो माजरा’ में पानी को शुद्ध करने की मशीन लगाई है। इसमें 5 लाख का खर्च आया है। मैंने इस काम के लिए डीसी को अप्रोच किया था, लेकिन किसी ने आगे बढ़कर मेरे साथ हाथ नहीं मिलाया। मैंने मशीन गांव में इंस्टाल की ताकि शुद्ध पानी मिले।
मालवा-माझा के पानी के सैंपल फेल :
उन्होंने कहा कि मैंने खुद मालवा और माझा के विभिन्न गांव से पानी के सैंपल लेकर जांच कराई हैं, ये सैंपल सरकारी जांच में फेल पाए गए हैं, लेकिन वहीं पानी पीने को लोग मजबूर हैं, क्योंकि उनके पास उसे शुद्ध करने का ठोस उपाय नहीं है और न ही सभी लोगों के पास इतने संसाधन है कि महंगी मशीने लगाकर पानी को शुद्ध करके पी सके।
क्यों हाे रहा पानी प्रदूषित :
पंजाब में पानी का स्तर बहुत नीचे जा चुका है। जिस गहराई से पानी निकाला जा रहा है वहां से शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है। उस पानी में सैकडों प्रदूषित कण मिले हुए हैंं। जमीन के पानी में लगातार सीवरेज का पानी मिल रहा है, क्योंकि सीवरेज का पानी ट्रीट नहीं हाे रहा, क्योंकि सरकार के अधिकतर प्लांट काम नहीं करते और गंदा पानी धीरे-धीरे जमीन में मिल रहा है और जमीन में पीने लायक पानी को भी नुकसान पहंुच रहा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/nri-paramjeet-singh-wants-to-install-water-purifying-machine-126358508.html
0 Comments