दिल्ली के दमकल विभाग के प्रमुख ने कहा- संकरी गलियों-घनी आबादी की वजह से ज्यादा मौतें हुई

नई दिल्ली. दिल्ली की अनाज मंडी में स्थित एक बिल्डिंग में रविवार को आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई। दमकल विभाग के मुताबिक, जिस इलाके में आग लगी, वह घनी आबादी वाला है। साथ ही वहां गलियां भी काफी संकरी हैं। ऐसे में दमकल विभाग की गाड़ियों को घटनास्थल में पहुंचने में समय लग गया। इसी कारण मौतों की संख्या में इजाफा हुआ।

विभाग के चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग के मुताबिक, उन्हें आग की जानकारी सुबह 5:20 बजे मिली। इसमें यह नहीं बताया गया था कि आग जिस बिल्डिंग में लगी उसमेंफैक्ट्री चल रही थीऔर वहां लोग फंसे हैं।

मृतकों और घायलों को घटनास्थल से ले जाने के लिए आई एंबुलेंस भी गली में नहीं जा पाई।

अफसरों ने बताया किसंकरी गलियों औरउलझे बिजली के तारोंकी वजह से दमकल की गाड़ियां और उनके पाइपबिल्डिंग तक नहीं पहुंच पाए। इसलिए आग को करीब 100 मीटर की दूरी से बुझाया गया। कुछ दमकलकर्मियों नेआग बुझाने के लिए गाड़ी से पानी लेकर बिल्डिंग तक दौड़भाग भी की।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
आग बुझाने के लिए अनाज मंडी की गली में मौजूद दमकलकर्मी।
मृतकों और घायलों को घटनास्थल से ले जाने के लिए आई एंबुलेंस भी गली में नहीं जा पाई।


source /national/news/delhi-fire-in-anaz-mandi-factory-building-fire-department-claims-more-lives-could-be-saved-news-and-updates-126240388.html

0 Comments