बीएस-6 में आने वाले खर्च की भरपाई के लिए पेट्रोल पर 80 पैसे, डीजल पर 1.5 रुपए टैक्स का प्रस्ताव
नई दिल्ली. भारत स्टेज (बीएस) 6 के स्तर के हिसाब से ईंधन बनाने में आने वाले खर्च की वसूली के लिए सरकार पेट्रोल-डीजल पर प्रीमियम टैक्स लगा सकती है। इससे पेट्रोल-डीजल और महंगा होने के आसार हैं। सरकार इस तरह के एक प्रस्ताव पर विचार कर रही है जिसमें प्रीमियम टैक्स तेल वितरण कंपनियों की ओर से रिफाइनरियों को बीएस-6 फ्यूल अपग्रेडेशन में किए गए निवेश की पूर्ति करने के लिए लगाया जा सकता है। यदि सरकार प्रस्ताव को स्वीकार करती है तो पेट्रोल पर 80 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 1.50 रुपए प्रति लीटर का प्रीमियम टैक्स लगाया जाएगा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /business/news/proposal-for-80-paise-on-petrol-15-rupees-tax-on-diesel-to-compensate-for-the-expenses-in-bs-6-126360821.html
0 Comments