फीस बढ़ोतरी और ड्रेस कोड के विरोध में सड़कों पर उतरे सैकड़ों छात्र, कई हिरासत में

नई दिल्ली. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में फीस बढ़ोतरी और ड्रेस कोड को लेकर 15 दिनों से छात्रों का प्रदर्शन जारी है।सोमवार को सैकड़ों छात्रों ने कैंपस से बाहर निकलकर सड़क पर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस बल प्रयोग करते हुए कई छात्रों को हिरासत में ले गई।

उधर, विश्वविद्यालय परिसर केऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) में दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शामिल हुए।छात्र उस ओर भी जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया।छात्रों के अनुसारवे हॉस्टल मैनुअल, पार्थसारथी चट्टानों पर प्रवेश और छात्रसंघ कार्यालय पर ताला लगाने के प्रशासन के प्रयास के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैनुअल में शुल्क वृद्धि और ड्रेस कोड जैसे प्रतिबंध लगाए गए हैं।

DBApp



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
प्रदर्शन कर रहे छात्रों को रोकने का प्रयास करती पुलिस।


source /national/news/students-stage-protest-outside-jnu-over-fee-hike-dress-code-01684213.html

0 Comments