विपक्षी दलों का राज्यपाल को पत्र- फ्लोर टेस्ट में फडणवीस के नाकाम होने के बाद सरकार गठन के लिए हमें बुलाएं
मुंबई.महाराष्ट्र में सरकार गठनके बाद से जारी सियासी उठापटक के बीच सोमवार सुबह शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के नेताओं ने पत्र लिखकरराज्यपाल से बहुमत साबित करने के लिएमौकादेने की मांग की। पत्र में कहा गया है किदेवेंद्र फडणवीस की सरकार के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है। वे विधानसभा के फ्लोर टेस्ट में फेल हो जाएंगे। उनके नाकाम होने के बाद शिवसेनाको सरकार बनाने का आमंत्रण दिया जाए।
पत्र देने के लिएकांग्रेस के बाला साहब थोराट,अशोक चव्हाण, राकांपा के जयंत पाटिल और शिवसेना के एकनाथ शिंदे साथ में राजभवन पहुंचे।राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की गैर-मौजूदगी में इन नेताओं ने राजभवन में मौजूद अधिकारी को पत्र सौंपा। इस पत्र में विधायकों के समर्थन वाली सूची है। राकांपा नेता जयंत पाटिल ने कहा कि इस सूची में 162विधायकों के नाम और हस्ताक्षर हैं। हम किसी भी वक्त राज्यपाल के समक्ष इनकी परेड करा सकते हैं।
अपडेट्स:
- शिवसेना ने अपने विधायकों को 'होटल द ललित'से 'लेमन ट्री' होटल में शिफ्ट कर रही है।
- राकांपा नेता नवाब मलिक ने कहा- फ्लोर टेस्ट में फडणवीस सरकार के फेल हो जाने के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन न लागू हो। इसीलिए राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश किया है।
- जयंत पाटिल ने राजभवन से निकलने के दौरान मीडिया से कहा- अजित पवार जी से अपील की गई है कि वे उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें।
- राकांपा प्रमुख शरद पवार ने अजित पवार को पार्टी से निष्कासित किए जाने के बारे में पूछने पर कहा- यह निर्णय कोई एक आदमी नहीं ले सकता। इस पर पार्टी निर्णय करेगी।
- भाजपा नेता नारायण राणे ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने हमें जनादेश दिया था, इसलिए हमने सरकार बनाई। अब बहुमत साबित करने के लिए हमें जो कुछ भी करना पड़ेगा, हम करेंगे।
- इससे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार दोनों मंत्रालय पहुंचे। दोनों ने पूर्व मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। आज उनकी पुण्यतिथि है।
शनिवार को सुबह 8 बजे फडणवीस ने ली थी शपथ
23 नवंबर की सुबह 5.47 मिनट पर केंद्र ने महाराष्ट्र में जारी राष्ट्रपति शासन को हटाने की घोषणा की थी। इसके बाद शनिवार सुबह 8 बजे देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वहीं, राकांपा नेता और शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/maharashtra/mumbai/news/maharashtra-politics-updates-governor-bhagat-singh-koshayari-jp-ncp-congress-shiv-sena-eknath-shinde-news-126134206.html
0 Comments