इजराइल मानवाधिकार संगठन ‘ह्यूमन राइट्स वॉच’ के प्रतिनिधि को निकालने वाला पहला लोकतंत्र

तेल अवीव. इजराइल मानवाधिकार संगठन ‘ह्यूमन राइट्स वॉच’ (एचआरडब्ल्यू) के अधिकारी को देश से निकालने वाला पहला लोकतंत्र बनने जा रहा है। एचआरडब्ल्यू के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर केन रॉथ ने रविवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने इजराइल और फिलीस्तीन में मानवाधिकार के हालात पर नजर रख रहे ओमार शकीर को डिपोर्ट करने के फैसले की निंदा की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के रहने वाले ओमार ने हाल ही में इजराइल के बहिष्कार की बात की थी। इसी को लेकर उन्हें देश से बाहर किया जा रहा है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स वॉच के निदेशक केन रॉथ (बाएं) और इजराइल-फिलिस्तीन के मानवाधिकार प्रतिनिधि ओमार शकीर।


source https://www.bhaskar.com/international/news/the-first-democracy-to-remove-the-representative-of-the-israeli-human-rights-organization-human-rights-watch-126133698.html

0 Comments