बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, ममता-शेख हसीना घंटी बजाकर मैच शुरू करेंगी
खेल डेस्क. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला डे-नाइट टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में थोड़ी देर में शुरू होगा। मैच के पहले दिन शुक्रवार को बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी।बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्रीशेख हसीनाबेल बजाकर मैच की शुरुआत करेंगी। हेलिकॉप्टर्स के जरिए पिंक बॉल मैदान पर लाई जाएगी और दोनों टीमों के कप्तानों को सौंपी जाएगी।
बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने कहा, ‘‘पिच सूखी और सख्त है, इसलिए हमने पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम में दो बदलाव किए गए। तैजुल की जगह अल अमीन और मेहदी हसन की जगह नईम हसनिन को मौका दिया गया।’’ वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया। टेस्ट इतिहास का यह 12वां और एसजी पिंक बॉल से खेले जाने वाला पहला डे-नाइट टेस्ट है। यह पहली बार सर्दियों के मौसम में खेला जा रहा है। भारत ने 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच पारी और 130 रन से जीता था।
सचिन, कपिल और सुनील गावस्कर मौजूद रहेंगे
मैच से पहले दिग्गजों की मौजूदगी पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘‘सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले हर कोई वहां होगा। चायकाल के समय पूर्व कप्तान कार्ट में बैठकर मैदान का चक्कर लगाएंगे।’’ अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डे-नाइट टेस्ट के सवाल पर गांगुली ने कहा, ‘‘हम इस पर विचार करेंगे।’’
मैरी कॉम, अभिनव और सिंधु का सम्मान होगा
बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, ‘‘चायकाल (पहले दिन) के दौरान म्यूजिकल परफॉर्मेस होगा और दिन के आखिर में सम्मान समारोह। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ओलिम्पिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और 6 बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज मैरी कॉम को सम्मानित करेगा।’’
हेड-टू-हेड: बांग्लादेश के खिलाफ अजेय रहा है भारत
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 10 टेस्ट हुए हैं। इनमें से 8 में भारत को जीत मिली है, जबकि 2 मैच ड्रॉ हुए। दोनों टीमों के बीच ये 7वीं टेस्ट सीरीज है। इनमें सभी में वह अजेय रही है। भारत ने इंदौर में खेले गए सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश को पारी और 130 रन से हराया था। मैच में 243 रन की पारी खेलने वाले मयंक अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा और ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, शुभमन गिल।
बांग्लादेश टीम: मोमीनुल हक (कप्तान), अल-अमीन हुसैन, इमरुल कायेस, शदमान इस्लाम, सैफ हसन, महमूदुल्लाह, मोसाद्देक हुसैन, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, मुस्तफिजुर रहमान, इबादत हुसैन।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/sports/cricket/news/mamta-sheikh-hasina-to-start-the-match-by-ringing-bells-126110767.html
0 Comments