चीन का इकोनॉमिक कॉरिडोर में निवेश का मकसद मदद नहीं, बल्कि फायदा कमाना: पाकिस्तान से अमेरिका

वॉशिंगटन. अमेरिका ने गुरुवार को पाकिस्तान को चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) को लेकर चेतावनी दी है। अमेरिकी शीर्ष राजनयिक ने अपने देश में ही एक कार्यक्रम में कहा कि चीन का सीपीईसी में निवेश करने का मकसद मदद करना नहीं, बल्कि खुद को फायदा पहुंचाना है। अगर चीन लंबे वक्त तक सीपीईसी के इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश करता रहा तो पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो जाएगी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

China's investment in economic corridor not to help, but to make profit: U.S. from Pakistan


source https://www.bhaskar.com/international/news/chinas-investment-objective-in-the-economic-corridor-is-not-helping-but-earning-profit-america-from-pakistan-126110543.html

0 Comments