सबरीमाला और राफेल मामले पर दायर पुनर्विचार याचिकाओं पर फैसला कल

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट सबरीमाला और राफेल मामले पर दायर पुनर्विचार याचिका पर गुरुवार को फैसला सुनाएगा। राफेल डील की जांच कराने की मांग वाली पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने मई में ही सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था। वहीं, सबरीमाला अयप्पा मंदिर में हर आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश की अनुमति देने के फैसले के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय कल फैसला देगा।


सीजेआई गोगोई के कार्यकाल में आज के बाद सिर्फ दो दिन (14 और 15 नवंबर) ही कामकाज के लिए बचे हैं, क्योंकि शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में छुट्टी है। इसके बाद 18 नवंबर को जस्टिस एसए बोबडे नए मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे। सीजेआई ने पहले ही कहा था कि वे अपने रिटायरमेंट से पहले अयोध्या समेत कई अहम मामलों में फैसला सुना देंगे। जस्टिस गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने ही पिछले हफ्ते अयोध्या मामले में फैसला सुनाया था।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Rafale fighter jet deal, Sabarimala Review Petitions [Updates]; Supreme Court To Pronounce Rafale, Sabarimala Temple Cas


source /national/news/supreme-court-rafale-fighter-jet-deal-sabarimala-temple-case-review-petitions-01685787.html

0 Comments