भोपाल गैस पीड़ितों के हक की लड़ाई में जिंदगी खपाने वाले जब्बार नहीं रहे

भोपाल.गैस पीड़ितों के हक की लड़ाई लड़ने में अपनीजिंदगी खपा देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल जब्बार का गुरुवार रात करीब 10.15 बजे इंतकाल हो गया। गंभीर रूप से बीमार जब्बार का बीते कुछ दिनों से एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। दोपहर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अस्पताल पहुंचकर उनकी सेहत की जानकारी ली।

दिग्विजय ने उनके परिजनको भरोसा दिलाया कि सरकार इलाज का पूरा खर्च उठाएगी। शाम को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट कर जब्बार को इलाज के लिए मुंबई भेजने की बात कही। इसके बाद मुख्य सचिव एसआर मोहंती उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे।

डायबिटीज भी थी

जब्बारका इलाज कर रहे डॉ. अब्बास ने बताया कि जब्बार हार्ट पेशेंट थे। उन्हें डायबिटीज भी थी। गुरुवार रात 9 और 10 बजे उन्हें दो बार हार्टअटैक आया, जिससे उनका निधन हो गया। यादगारे शाहजहांनी पार्क पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ भी उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी।


जब्बार 1984 की गैस त्रासदी की पीड़ित महिलाओं के संगठन से जुड़े थे और उन्हें हक दिलाने के लिए जिंदगीभर जुटे रहे। उनके बाएं पैर में गैंगरीन था, जिसके इलाज में वह आर्थिक तंगी में पहुंच गए थे। कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं और मित्रों ने उनके इलाज के लिए फंड जुटाने सोशल मीडिया पर मुहिम भी चला रखी थी।

DBApp



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल जब्बार। - फाइल फोटो


source https://www.bhaskar.com/national/news/abdul-jabbar-who-spent-his-life-fighting-for-the-rights-of-gas-victims-is-no-more-bhop-01687259.html

0 Comments