कंपनी ने हवा में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड से तैयार की दुनिया की पहली कार्बन निगेटिव वोदका

लाइफस्टाइल डेस्क. अमेरिकी स्टार्टअप कंपनी एयर को. ने हवा से दुनिया की पहली कार्बन निगेटिव वोदका तैयार की है। कंपनी का दावा है कि इसे हवा में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड सोलर पावर मशीन से एथेनॉल में तब्दील करके बनाया गया है। कंपनी के को-फाउंडर ग्रेगरी कॉन्सटेनिन के मुताबिक, वोदका की हर बोतल में 0.4 किलो कार्बन डाइऑक्साइड का इस्तेमाल हुआ है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कंपनी के मुताबिक, इसका स्वाद आम वोदका से अलग है।


source https://www.bhaskar.com/international/news/american-company-makes-vodka-out-of-thin-air-using-captured-co2-water-and-solar-power-01687123.html

0 Comments