सुबह 8.15 बजे फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली

मुंबई. महाराष्ट्र में शनिवार सुबह बड़ा सियासी उलटफेर हुआ। भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं, राकांपा नेता अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

शुक्रवार कोराकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने साफ कर दिया कि मुख्यमंत्री के तौर पर उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति बन गई है। लेकिन, कांग्रेस और शिवसेना ने अभी कुछ साफ नहीं किया है।कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि बातचीत में कई मुद्दे सुलझा लिए हैं, लेकिन अभी कुछ मसलों पर बातचीत चल रही है।

आज होनी थीप्रेस कॉन्फ्रेंस

तीनों दलों ने अपना न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार कर लिया था। बताया गया था किइसके कुछ बिंदुओं पर चर्चा शेष है। शनिवार को फाइनल बैठक के बाद तीनों दल साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने निर्णय का औपचारिक ऐलान करेंगे। यह तय माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बनेंगे।शनिवार को इसी बिंदु पर चर्चा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी।

बाला साहब की समाधि पर पहुंचे उद्धव ठाकरे
नेहरूसेंटर से निकलने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘तीनों दलों की पहली बैठक हुई है। पहली बार कई बातों पर संवाद हुआ। हम नहीं चाहते हैं कि तीनों दलों के बीच कोई भी बात छूट जाए। चर्चा सकरात्मक हुई है।’’ इसके बाद वे शिवसेना प्रवक्ता और सांसद संजय राउत, अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ शिवसेना संस्थापक बाला साहब ठाकरे की समाधि पर पहुंचे और उनसे आशीर्वाद लिया। इसके बाद माना जा रहा है कि उद्धव ठाकरे ने सीएम पद लेने पर सहमतिजता दी है।

महाराष्ट्र में कुल सीटें: 288/बहुमत: 145

दल सीटें
शिवसेना 56
एनसीपी 54
कांग्रेस 44
कुल 154
निर्दलीय 9 विधायक साथ होने का दावा
तब कुल संख्या बल 163

महाराष्ट्र में अन्य दलों की स्थिति

पार्टी सीट
भाजपा 105
बहुजन विकास अघाड़ी 3
एआईएमआईएम 2
निर्दलीय और अन्य दल 15
कुल 125

DBApp



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Uddhav Thackeray may be the next CM of the state, final discussion between Congress-NCP and Shiv Sena leaders today


source https://www.bhaskar.com/maharashtra/mumbai/news/uddhav-thackeray-may-be-the-next-cm-of-the-state-final-discussion-between-congress-ncp-and-shiv-sena-leaders-today-126115659.html

0 Comments