ओबामा प्रशासन ने 2016 में चुनाव अभियान की जासूसी की थी, हिलेरी ने झूठे खुलासों के लिए पैसे दिए: ट्रम्प

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पूर्व प्रेसिडेंट बराक ओबामा पर अपनी जासूसी करवाने का आरोप लगाया है। ट्रम्प ने शुक्रवार को एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि ओबामा प्रशासन ने 2016 में उनके चुनाव अभियान की जासूसी की। उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में टैपिंग किसी भी तरह से हुई हो, लेकिन ओबामा प्रशासन के समय ट्रम्प-विरोधी साजिशें सबसे ऊंचे स्तर पर थीं।

अमेरिकी न्यूज चैनल फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रम्प ने कहा, “हम उस वक्त सरकार का सामना कर रहे थे। वे हमारे अभियान की जासूसी कर रहे थे। मैंने इस बारे में बहुत पहले इत्तला कर दिया। इस बारे में एक ट्वीट भी किया था, जिसमें कहा गया था कि वे मेरी बातों और बैठकों की टैपिंग कर रहे हैं।”

डेमोक्रेट्स को पता था मैं चुनाव जीतने वाला हूं
ट्रम्प से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या ओबामा जासूसी में खुद शामिल थे। इस पर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि सबसे ऊंचे स्तर के लोग इसमें शामिल थे। कहने में अच्छा नहीं लग रहा, लेकिन यह शर्म की बात है। उन्हें लगा कि मैं जीतने वाला हूं और इसलिए उन्होंने सोचा की ट्रम्प को कैसे रोका जाए? इसलिए उन्होंने झूठी और फर्जी फाइलें लिखीं। उन्होंने इन्हें चुनाव से ठीक पहले लोगों के सामने रखा। उन्होंने अपनी अयोग्यता दर्शाते हुए इन कामों में करोड़ो डॉलर्स खर्च किए। हिलेरी क्लिंटन और डेमोक्रेट पार्टी ने इसके लिए पैसे दिए।”

मेरा 2.5 साल का कार्यकाल बेहतरीन

संसद में अपने खिलाफ चल रही महाभियोग सुनवाई पर ट्रम्प ने डेमोक्रेट्स का मजाक उड़ाते हुए कहा- वे सब चर्चा में बेवकूफ लग रहे थे। ट्रम्प ने अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के 2.5 सालों को सबसे बेहतरीन बताया। हालांकि, उन्होंने अब तक के सफर को सबसे मुश्किल बताया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Obama administration spied on election campaign in 2016, Hillary gave money for false disclosures: Trump


source https://www.bhaskar.com/international/news/obama-administration-spied-2016-election-campaign-hillary-paid-for-false-revelations-trump-126115660.html

0 Comments