राजधानी के पेयजल की गुणवत्ता खराब होने पर केजरीवाल बोले-पानी पर राजनीति नहीं करना, स्थिति सुधार रहे 

नई दिल्ली.दिल्ली में पेयजल की गुणवत्ता खराब होने पर केजरीवाल ने कहा है कि वह इसे सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि वह पानी के मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहते। इससे पहले केजरीवाल ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की जल गुणवत्ता रिपोर्ट को गलत और राजनीति से प्रेरित बताया था। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने संसद में भी यह मुद्दा उठाया। पासवान ने केजरीवाल को चुनौती दी थी कि रिपोर्ट पर भरोसा नहीं तो वे अपनों अफसरों को साथ भेजकर जांच करवा लें। दरअसल, बीआईएस ने अपनी रिपोर्ट में दिल्ली के पानी की गुणवत्ता बेहद खराब बताई है।

केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली में पानी की आपूर्ति से संबंधित ढांचागत सुविधाएं सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। पहले की सरकारों ने इसे पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने कहा कि यदि किसी को गंदा पानी आ रहा है तो इसकी शिकायत करें, हम समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि 2015 में दिल्ली में 2,300 स्थानों पर अशुद्ध जल की समस्या थी। आम आदमी पार्टी (आप) सरकार आने के बाद इसकी संख्या घटकर 125 रह गई। हमें इसे और कम करने की कोशिश कर रहे हैं।


दिल्ली में अब पानी कनेक्शन पर नही लेंगे शुल्क: केजरीवाल

केजरीवाल ने जल और सीवर कनेक्शन पर लिए जाने वाले शुल्क नहीं लेने की घोषणा भी की। अब उपभोक्ताओं से डेवलपमेंट और एंस्टॉलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार दिल्ली में पाइपलाइन बिछाने का कार्य भी अपने खर्च पर करेगी। उन्होंने कहा कि जलबोर्ड ने जल समस्या सुधारने के लिए कई निर्णय लिया है। जलबोर्ड ने पाया है कि कई इलाकों में लोगों के पास वैध जल कनेक्शन नहीं है।

DBApp

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल।(फाइल फोटो)


source /national/news/kejriwal-said-if-the-quality-of-drinking-water-in-the-capital-deteriorated-do-not-do-politics-on-water-the-situation-is-improving-126116827.html

0 Comments