पेटीएम को 7000 करोड़ रु का नया निवेश मिला, कंपनी का मौजूदा वैल्यूएशन 1.14 लाख करोड़

नोएडा. डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम को 1 अरब डॉलर (7171 करोड़ रुपए) का नया निवेश मिला है। इस साल किसी भारतीय स्टार्टअप द्वारा जुटाई गई ये सबसे बड़ी रकम है। अमेरिकी एसेट मैनेजमेंट फर्म टी रो प्राइस, अलीबाबा ग्रुप की आंट फाइनेंशियल और जापान के सॉफ्टबैंक विजन फंड ने मिलकर पेटीएम में ये फंडिंग की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेटीएम का मौजूदा वैल्यूएशन 16 अरब डॉलर (1.14 लाख करोड़ रुपए) माना जा रहा है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा।


source /business/news/india-paytm-raised-rs-7-thousand-crore-funding-126134184.html

0 Comments