5 महीने से जारी प्रदर्शन के बीच चीन ने पहली बार अपने सैनिक उतारे, सेना का बहाना- मलबा हटाने आए
बीजिंग. चीन ने हॉन्गकॉन्ग में प्रदर्शन शुरू होने के 5 महीने बाद पहली बार अपनी सेना भेजी है। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवान शनिवार को सादे कपड़ों में प्रदर्शनकारियों द्वारा फैलाया मलबा और बैरिकेड्स हटाते देखे गए। पीएलए का कहना है कि उसके सैनिक अपनी मर्जी से हॉन्गकॉन्ग में मलबा हटाने आए हैं। हालांकि, हॉन्गकॉन्ग प्रशासन ने कहा है कि उसने चीन से सैनिकों की मांग नहीं की थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/international/news/hong-kong-pla-soldiers-voluntarily-come-out-to-help-clear-debris-left-by-protestors-01688951.html
0 Comments