पवार की सोनिया गांधी के साथ आज होने वाली बैठक टली, पुणे में राकांपा की कोर कमेटी की मीटिंग

मुंबई. राकांपा प्रमुख शरद पवार की रविवार को दिल्ली में कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ होने वाली बैठक टल गई है। बताया जा रहा है कि यह बैठक सोमवार को होगी। इस बीच,राकांपापुणे में आज अपनी कोर कमेटी के नेताओं के साथ बैठक करेगी। इसमें महाराष्ट्र में सरकार बनाने के सियासी समीकरण पर चर्चा होगी।

राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि रविवार को पवार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सही दिशा में हैं। हमें लगता है कि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की सरकार जल्द ही बन जाएगी।

मीटिंग में सरकार बनने पर मुहर लग सकती है

बताया जा रहा है किपवार और सोनिया के बीच बैठक के बाद राज्य में नई सरकार के गठन के बारे में अंतिम मुहर लग सकती है। चर्चा है कि तीनों पार्टियों यानी शिवसेना-राकांपा और कांग्रेस के बीच मंत्रालयों को लेकर न्यूनतम साझा पत्र(कॉमन मिनिमम प्रोग्राम) तैयार हो चुका है। इस पर भी इस बैठक में अंतिम फैसला हो सकता है।

महाराष्ट्र में 12 नवंबर को सरकार नहीं बनने के बाद राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था। विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री पद के मुद्दे को लेकर भाजपा और शिवसेना का गठबंधन टूट गया था। इसके बाद नए सियासी समीकरण बने हैं। इसमें शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा के साथ आने की चर्चाएं हैं।

राज्य में सरकार बनाने की उठापटक के बीच शनिवार को मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने शरद पवार से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत का खुलासा नहीं हुआ।

कुल सीटें: 288/बहुमत: 145

दल सीटें
शिवसेना 56
एनसीपी 54
कांग्रेस 44
कुल 154
निर्दलीय 9 विधायक साथ होने का दावा
तब कुल संख्या बल 163

महाराष्ट्र में अन्य दलों की स्थिति

पार्टी सीट
भाजपा 105
बहुजन विकास अघाड़ी 3
एआईएमआईएम 2
निर्दलीय और अन्य दल 15
कुल 125

DBApp



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सोनिया गांधी और शरद पवार। -फाइल फोटो


source https://www.bhaskar.com/maharashtra/mumbai/news/ncp-s-sharad-pawar-sonia-gandhi-meet-postponed-01688955.html

0 Comments