गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण नहीं रहे; पार्थिव देह डेढ़ घंटे स्ट्रेचर पर रखी रही, एंबुलेंस वाले ने 5 हजार रु. मांगे

पटना.गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह (77) का गुरुवार को निधन हो गया। लंबे समय से बीमार वशिष्ठ नारायण ने पटना के पीएमसीएच में अंतिम सांस ली। वे काफी समय से सिजोफ्रेनिया नाम की बीमारी से पीड़ित थे। वशिष्ठ नारायण ने आइंस्टीन के सापेक्षता सिद्धांत को चुनौती दी थी।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके निधन पर शोक जताया है।

वशिष्ठ नारायण सिंह का पार्थिव शरीर अस्पताल परिसर में करीब 1.30 घंटे तक स्ट्रेचर पर रखा रहा।अस्पताल प्रशासन की तरफ से एंबुलेसनहीं मुहैया कराई गई। पार्थिव देह के साथ वशिष्ठ नारायण के भाई काफी देर तक अस्पताल के बाहर खड़े रहे।उन्होंने बताया किएंबुलेंस वाले ने पार्थिव शरीरभोजपुर ले जाने के लिए 5 हजार रुपए मांगे। बाद में कलेक्टर कुमार रवि और कुछ नेता पहुंचे, जिसके बाद पार्थिव देह को एंबुलेंस से उनके पैतृक आवास भोजपुर ले जाने की व्यवस्था हुई।

टीचर को भी टोक देते थे वरिष्ठ नारायण
वशिष्ठ नारायणशैक्षणिक जीवनकाल में बेहद कुशाग्र थे। पटना साइंस कॉलेज से पढ़ाई करने वाले वशिष्ठ गलत पढ़ाने पर गणित के अध्यापक को बीच में ही टोक दिया करते थे।इस बात की सूचना पर कॉलेज के प्रिंसिपल ने उन्हेंबुला कर परीक्षा ली और उन्हें सही पाया।साइंस कॉलेज में पढ़ाई के दौरान कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जे कैली ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें अमेरिकाले गए।

नासा में भी किया काम
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से ही उन्होंने पीएचडी की डिग्री ली और वॉशिंगटन विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर बन गए। नासा में भी काम किया। भारत लौटकर उन्होंने आईआईटी कानपुर, आईआईटी मुंबई और आईएसआई कोलकाता में नौकरी की।

DBApp



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
great mathematician Vasistha Narayan Singh is no more


source https://www.bhaskar.com/bihar/patna/news/great-mathematician-vasistha-narayan-singh-is-no-more-01686551.html

0 Comments