थोक महंगाई दर अक्टूबर में घटकर 0.16% रह गई, 40 महीने में सबसे कम

नई दिल्ली. थोक महंगाई दर अक्टूबर में घटकर 0.16% रह गई। यह पिछले 40 महीने में सबसे कम है। सितंबर में 0.33% थी। गैर खाद्य वस्तुओं के भाव में सामान्य बदलाव और मैन्युफैक्चर्ड वस्तुओं की कीमतें घटने से थोक महंगाई दर में कमी आई।सांख्यिकी विभाग ने अक्टूबर के आंकड़े गुरुवार को जारी किए।

मैन्युफैक्चर्ड वस्तुओं की थोक दरें अक्टूबर में 0.84% कम हुईं, सितंबर में 0.42% कमी आई थी। खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर पिछले महीने 9.8% रही, सितंबर में 7.47% थी। फ्यूल-पावर की थोक महंगाई दर में भी गिरावट आई। यह अक्टूबर में (-)8.27% रही, सितंबर में (-)7.05% थी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सिंबॉलिक इमेज।


source /national/news/wpi-inflation-rate-in-india-october-2019-eases-to-0-16-per-cent-01686721.html

0 Comments