6 साल की सारा ने आंख पर पट्टी बांधकर 2 मिनट 7 सेकंड में रूबिक हल किया
चेन्नई. 6 साल की बच्ची को तमिलनाडु क्यूब एसोसिएशन ने दुनिया की सबसे छोटी जीनियस का खिताब दिया है। सारा ने शुक्रवार को आंखों पर पट्टी बांधकर कविता पढ़ते हुए 2 मिनट 7 सेकंड में 2x2 रूबिक क्यूब हल कर दिया। सारा की इस उपलब्धि को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया। सारा वेल्लामल स्कूल में पहली कक्षा की छात्रा है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि सारा ने महज 4 महीने पहले ही रूबिक क्यूब के साथ खेलना शुरू किया है।
टीचर्स का कहना है कि सारा का आईक्यू अपनी उम्र के बच्चों से बहुत ज्यादा है। उसे अब तक इस पहेली को हल करने के लिए पांच अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। पहेलियां हल करने के अलावा सारा को कविताएं पढ़ना भी बहुत पसंद है। इससे पहले 20 मई 2019 को 20 साल के युवक ने पानी के भीतर रूबिक क्यूब की गुत्थी सुलझाकर अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज कराया था। मुंबई के तैराक चिन्मय प्रभु ने 9 खंडो वाली रूबिक की गुत्थी को महज 48 सेकंड में सॉल्व किया था। पिछले साल गिनीज बुक के लिए उनका नाम भेजा गया था। लेकिन इसी साल मार्च में उनका नाम इस रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /interesting/news/6-year-old-sara-tied-the-band-on-the-eye-and-solved-the-rubic-in-2-minutes-seven-seconds-126112641.html
0 Comments