पीएमसी बैंक घोटाले में 2 ऑडिटर गिरफ्तार, अब तक 7 आरोपियों की गिरफ्तारी

मुंबई. पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने सोमवार को दो ऑडिटरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ऑडिटरों के नाम जयेश संघानी और केतन लकडावाला हैं। इन पर पीएमसी बैंक के अधिकारियों से मिलीभगत और अनियमितताएं छिपाने में अहम भूमिका होने का शक है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सिंबॉलिक इमेज।


source /national/news/pmc-police-arrest-two-auditors-in-punjab-maharashtra-cooperative-bank-scam-news-updates-01684959.html

0 Comments