शिकागो के 2 हवाई अड्डों पर 1200 से ज्यादा उड़ानें रद्द, शहर में 6 इंच तक बर्फ जमी

वॉशिंगटन. अमेरिका के शिकागो में ओहाराऔर मिडवे हवाई अड्डों पर भारी मात्रा में बर्फ होने के कारण सोमवार को 1,200 से ज्यादा उड़ानों को रद्द कर दिया गया। शहर और आसपास के इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है। शिकागो डिपार्टमेंट ऑफ एविएशन के अनुसार, शाम 5 बजे तक ओहाराअंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 1,114 उड़ानें रद्द कर दी गई,जबकि मिडवे पर 98 उड़ानें रद्द कर दीगईं।

अमेरिकीमौसम विभाग के मुताबिक, शिकागो के उत्तर और मध्य इलाके में भारी बर्फबारी हुई है। इस क्षेत्र में तीन से छह इंच बर्फ बिछीहै। मंगलवार दोपहर के बाद बर्फबारी की संभावना है। एबीसी न्यूज ने अमेरिकन एयरलाइंस का हवाला देते हुए बताया कि सोमवार को रनवे पर जमी बर्फ के कारण एक विमान को खींचकर लाया गया।

‘इस बार सर्दी का मौसम जल्दी आया’

सोमवार को शिकागो की सड़कों पर आधा फुट तक बर्फ गिरी। उत्तर पश्चिमी इंडियाना में छह इंच तक बर्फबारी हुई। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि सर्दी इस बार जल्दी आ गई है। एक व्यक्ति ने कहा कि मैं यहां 60 साल से हूं, लेकिन कभी इतनी जल्दी सर्दी का अनुभव नहीं किया।

DBApp



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
America: Over 1,000 flights canceled at 2 Chicago airports due to snow


source https://www.bhaskar.com/international/news/over-1-000-flights-canceled-at-2-chicago-airports-due-to-snow-01684783.html

0 Comments