सेंसेक्स में 143 अंक की तेजी, निफ्टी 45 प्वाइंट चढ़कर 11950 के ऊपर पहुंचा

मुंबई. शेयर बाजार आज बढ़त के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 143 अंक चढ़कर 40,502.82 पर पहुंच गया। निफ्टी में 45 प्वाइंट की तेजी आई। इसने 11,959.45 का स्तर छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 19 और निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। टाटा स्टील के शेयर में 3% उछाल आया। वेदांता में 2% तेजी देखी गई। भारती एयरटेल 1.5% चढ़ा। इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1-1 फीसदी ऊपर आ गए।

दूसरी ओर बजाज ऑटो का शेयर 1% लुढ़क गया। आईसीआईसीआई बैंक में 0.7% नुकसान देखा गया। टीसीएस, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी और एचसीएल टेक के शेयरों में 0.04% से 0.7% तक गिरावट देखी गई।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
share stock market news updates nse bse sensex trade november 25 2019


source /business/news/share-stock-market-news-updates-nse-bse-sensex-trade-november-25-2019-126133200.html

0 Comments