फैसले के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में 12 केस दर्ज, 30 से ज्यादा गिरफ्तार
लखनऊ. अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी करने के आरोप में यूपी पुलिस ने 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले, शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने 2.77 एकड़ विवादित जमीन राम मंदिर निर्माण के लिए दे दी थी। इसी फैसले के बाद कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी और पोस्ट करने के साथ खुशी मनाने के लिए आतिशबाजी की थी। उत्तर प्रदेश पुलिस पहले से सतर्क थी और उसने इस संबंध में 12 केस दर्ज किए और तीन दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया।
लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक, पुलिस लोगों से ये अपील कर रही है कि वो सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल न करें। मगर फिर भी कुछ लोगों ने ऐसा किया। जिसके बाद एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। राजधानी लखनऊ के अलावा, राज्य के अलग-अलग हिस्सों से 7 लोगों को फैसले के बाद आतिशबाजी करने और माहौल खराब करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
2.77 एकड़ जमीन पर होगा मंदिर निर्माण: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की संविधान पीठ ने अयोध्या मामले पर शनिवार को फैसला सुनाया था। कोर्ट ने 2.77 एकड़ विवादित जमीन रामलला विराजमान को देने का आदेश दिया था। वहीं मंदिर निर्माण के लिए तीन महीने के भीतर ट्रस्ट बनाने को भी कहा था। इसके अलावा मुस्लिम पक्ष (सुन्नी वक्फ बोर्ड) को मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या में ही 5 एकड़ वैकल्पिक जमीन देने का फैसला सुनाया था। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में 40 दिन लगातार चली सुनवाई के बाद शनिवार को ये फैसला आया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/police-detain-dozens-over-social-media-posts-in-up-01683789.html
0 Comments