खट्टर सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज, जजपा-निर्दलियों के खाते में 10 में से 2 मंत्री पद जा सकते हैं

चंडीगढ़.हरियाणा की 14वीं विधानसभा का पहला मंत्रिमंडल विस्तार गुरुवार को होगा। राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य सभी मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। इस दौरान 10 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इनमें भाजपा के 8, जजपा का1 और 1 निर्दलीय विधायक हो सकताहै। विधानसभा चुनाव में 40 सीटें जीतने वाली भाजपा ने 10 सीट वाली जजपा और 7 निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई है।

मंगलवार को 5 निर्दलीय विधायकों ने दिल्ली में अकेले बैठक कर भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी थीं। बुधवार को निर्दलीय विधायकों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने का समय भी मांगा था। इससे पहले ही सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इन विधायकों को डिनर का न्योता भिजवा दिया। बुधवार शाम को डिनर पर निर्दलीय विधायकों से चर्चा की गई। सभी 5 विधायक चुनाव से पहले भाजपा में थे। टिकट नहीं मिलने पर बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़े और जीते।

ये हैं संभावित नाम
भाजपा:
अनिल विज, कंवरपाल गुर्जर, बनवारी लाल, मूलचंद शर्मा, ओमप्रकाश यादव, जेपी दलाल, संदीप सिंह, कमलेश ढांडा
(कोई उलटफेर हुआ तो दीपक मंगला, महिपाल ढांडा, सीमा त्रिखा, रामकुमार कश्यप को भी जगह मिल सकती है)
जजपा:अनूप धानक
आजाद:रणजीत सिंह

जजपा और भाजपा के बीच विभाग बंटवारे को लेकर सहमति बनी
मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री आवास पर खट्टर और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने करीब डेढ़ घंटे तक मंत्रिमंडल विस्तार को लेकरमंथन किया। बताया कि दोनों के बीच विभागों को लेकर भी बातचीत हुई है। जजपा ने करीब 10-12 विभाग मांगे हैं, इनमें कुछ बड़े विभाग भी हैं। दोनों पार्टियों में विभागों के बंटवारे को लेकर पेंच फंसा था। इसे अब सुलझा लिया गया है। जजपा को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, आबकारी एवं कराधान, पंचायत और विकास, उद्योग और वाणिज्य, पीडब्ल्यूडी, खाद्य और उपभोक्ता मामले, श्रम और रोजगार, सिविल एविएशन, पुरातत्वऔर संग्रहालय, पुनर्वास और समेकनविभाग मिल सकते हैं।

भाजपा के पास रहेंगे ये अहम विभाग
गृह, वित्त, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, नगर निकाय, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, जन स्वास्थ्य, ट्रांसपोर्ट जैसे बड़े विभाग रहेंगे।

ये आए थे नतीजे

पार्टी नतीजे
भाजपा 40
कांग्रेस 31
जजपा 10
हलोपा 01
इनेलो 01
निर्दलीय 07

सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 46

27 अक्टूबर को सीएम और डिप्टी सीएम ने ली थी शपथ
27 अक्टूबर को दीपावाली के दिन खट्टर ने सीएम और दुष्यंत चौटाला ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। मंत्रिमंडल विस्तार में अमित शाह, संघ, दुष्यंत चौटाला और अन्य नेताओं से मुलाकात के बाद अब मंत्रिमंडल का पहला विस्तार हुआ है।

DBApp



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सीएम मनोहर लाल खट्टर। (फाइल)


source https://www.bhaskar.com/national/news/manohar-lal-khattar-haryana-cabinet-expansion-live-today-jjp-dushyant-chautala-01686355.html

0 Comments