मारुति की गाड़ियां अगले महीने महंगी होंगी, कहा- लागत बढ़ने की वजह से कीमतें बढ़ाना जरूरी
नई दिल्ली. मारुति की गाड़ियां अगले महीने (जनवरी 2020) से महंगी हो जाएंगी। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने मंगलवार को बताया कि बीते एक साल में लागत खर्च बढ़ने की वजह से वाहनों की कीमतेंप्रभावित हुईं। अब येजरूरी हो गया है कि ग्राहकों पर भी कुछ बोझ डाला जाए। हालांकि, कंपनी ने ये स्पष्ट नहीं बताया कि किन-किन मॉडलके रेट में कितना-कितना इजाफा होगा। सिर्फ इतना कहा कि अलग-अलग मॉडल्स पर कीमतों में बढ़ोतरी अलग-अलग होगी।
मारुति का मुनाफा जुलाई-सितंबर में 39% घटा
मारुति एंट्री लेवल की कार अल्टो से लेकर मल्टीपर्पज वाहन एक्सएल6 तक बेचती है। कंपनी के वाहनों की मौजूदा कीमतें (एक्स-शोरूम, दिल्ली) 2.89 लाख रुपए से 11.47 लाख रुपए तक हैं। मारुति की बिक्री नवंबर में 1.9% घटकर 1 लाख 50 हजार 630 यूनिट रही। जुलाई-सितंबर तिमाही मेंमुनाफा 39.4% घटकर 1358.6 करोड़ रुपए रहगया। यह पिछले चार साल में सबसे कम है। पिछले साल सितंबर तिमाही में 2240.4 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। रेवेन्यू 24.3% घटकर 16,985 करोड़ रुपए रह गया। मारुति ने पिछले महीने तिमाही नतीजों का ऐलान किया था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /business/news/maruti-suzuki-cars-prices-news-updates-vehicles-across-models-january-2020-126199149.html
0 Comments