नन लूसी की आत्मकथा में यौन शोषण का जिक्र, कहा- लोग बिशप और पादरियों की हरकतें जानकर भी चुप हैं
वायनाड.केरल में यौन उत्पीड़न के आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ मोर्चा खोलने वालीनन लूसी कलाप्पुरा ने आत्मकथा लिखी है। इसमें लूसी ने बिशप औरपादरियों के द्वारायौन उत्पीड़न करने की घटनाओं का जिक्र किया। लूसी ने सोमवार को कहा कि उनकी आत्मकथा का शीर्षक ‘कार्ताविन्ते नामाथिल’ (भगवान के नाम पर) है। इसमें उन बातों काजिक्र है, जिन्हें मैंने देखा और उनसे गुजरी हूं। लोग बिशप और पादरियों की हरकतों को जानकर भी चुप रहते हैं।
लूसी ने न्यूज एजेंसी को बताया, “मैंने आत्मकथा में 2000-03 के दौरानअपनी जिंदगी के बारे में लिखाहै। तब ईसाई धार्मिक सभाओं द्वारा ननों का मानसिक उत्पीड़न किया गया। मुझे लगता है कि इन बातों को रिकॉर्ड में रखना बेहतर होगा। इसलिए मैंने 2004 में थोड़ा-थोड़ा लिखना शुरू किया।”
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/kerala-wayanad-nun-writes-autobiography-on-bishop-franco-mulakkal-126199044.html
0 Comments