ओवैसी ने कहा- विरोध करने वाले अपने घरों पर तिरगा फहराएं, इससे भाजपा को संदेश जाएगा उन्होंने काला कानून बनाया
हैदराबाद. ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी ने शनिवार को लोगों से अपील की कि जो भी नागरिकता कानून (सीएए) और एनआरसीके खिलाफ हैं, वे अपने घरों पर तिरंगा फहराएं। इससे भाजपा को यह संदेश जाएगा कि उन्होंने गलत और काला कानून बनाया है। इसके साथ ही ओवैसी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी को नागरिकता कानून को लेकर एक बार फिर से विचार करने के लिए कहा।
हैदराबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोग शांति बनाए रखें। किसी भी तरह की हिंसा न फैलाएं। यह लड़ाई केवल मुस्लिमों की नहीं, बल्कि दलितों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की भी है। मैं एक देशद्रोही कैसे हो सकता हूं? मैं बाय च्वाइस और बाय बर्थ एक भारतीय हूं।
ओवैसी ने कहा- हमें लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जताना है
ओवैसी ने कहा कि मैं अपने दोस्त जगन मोहन रेड्डी से आग्रह करता हूं कि वे केंद्र को समर्थन देने पर फिर से सोचे। हमें देश को बचाना है।ओवैसी नेलोगों से ‘संविधान बचाओ दिवस' आयोजित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यह कम से कम प्रदर्शन छहमहीने तक चलना चाहिए। लेकिन इसके लिए शांतिपूर्ण माहौल होना जरूरी है। हमें लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जताना है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/owaisi-on-caa-fly-tricolour-to-send-message-to-bjp-against-the-black-law-126353051.html
0 Comments