एयरटेल ने ऐप में सुरक्षा खामी की बात मानी, करोड़ो यूजर्स का डेटा लीक हो सकता था

नई दिल्ली. भारत की तीसरी सबसे बड़ी नेटवर्क प्रवाइडर कंपनी एयरटेल ने अपनी ऐप में सुरक्षा खामी की बात स्वीकार कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरटेल ऐप के एप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफेस (एपीआई) में बग था। इस कमी के जरिए हैकर्स एयरटेल यूजर्स के नंबर की बदौलत उनकी निजी जानकारी निकाल सकते थे। अभी यह सामने नहीं आया है कि हैकर्स ने ऐप की इस समस्या का फायदा लिया या नहीं। हालांकि, कहा जा रहा है कि बग से करोड़ों यूजर्स के डेटा पर लीक होने का खतरा पैदा हो गया था।

एयरटेल के मुताबिक, ऐप में मौजूद बग की समस्या को सुलझा लिया गया है। इस बग की वजह से यूजर्स की जो जानकारी लीक हो सकती थी, उसमें उनके नाम, ईमेल, जन्मदिन और पते (एड्रेस) शामिल थे। एयरटेल के प्रवक्ता के मुताबिक, कंपनी के डिजिटल प्लेटफॉर्म सुरक्षित हैं। उपभोक्ताओं की निजता हमारे लिए सबसे अहम है। इसलिए हम उनकी सुरक्षा के लिए सबसे बेहतर समाधान लाते हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Airtel Mobile APP | Airtel Mobile APP Security Latest News Update: Security flaw in the Bharti Airtel APP


source /national/news/airtel-mobile-app-security-latest-news-update-security-flaw-in-the-bharti-airtel-app-126232750.html

0 Comments