नागार्जुन ने कहा- न्याय मिल गया, रकुलप्रीत बोलीं- रेप के अपराधी ज्यादा दूर नहीं भाग सकते

हैदराबाद.वेटनरी डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या के चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर फिल्म कलाकारों और राजनेताओं समेत अन्य लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी। अभिनेता नागार्जुन ने ट्वीट किया, ‘‘मेरी सुबह की शुरुआत इसी खबर से हुई। न्याय हो गया।’’ वहीं, अभिनेत्रीरकुलप्रीत ने तेलंगाना पुलिस को धन्यवाद देते हुए लिखा, ‘‘दुष्कर्म जैसा अपराध करने के बाद आप ज्यादा दूर नहीं भाग सकते।’’

पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होनी चाहिए: निर्भया की मां

निर्भया की मां आशा देवी ने कहा, ‘‘इस सजा से मुझे बहुत खुशी हुई। पुलिस ने अच्छा काम किया है। इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। मेरी देश की न्याय व्यवस्था और सरकार से अपील है कि निर्भया के अपराधियों को भी जल्द से जल्द फांसी होनी चाहिए।’’

एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए

पुलिस आरोपियों को लेकर उस अंडरब्रिज पर पहुंची थी, जहां उन्होंने डॉक्टर को केरोसिन डालकर जलाया था। पूछताछ और घटना को रीक्रिएट करने के दौरान आरोपी भागने लगे। इसके बाद पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। इसमें चारों की मौत हो गई। साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनर ने बताया कि चारों आरोपी शुक्रवार तड़के 3 से 6 बजे के बीच शादनगर स्थित चतनपल्ली में एनकाउंटर में मारे गए। एक वरिष्ठ पुलिस अफसर ने कहा कि घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

DBApp

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पुलिस आरोपियों को लेकर उस अंडरब्रिज पर पहुंची थी, जहां उन्होंने डॉक्टर को केरोसिन डालकर जलाया था।


source /national/news/telangana-encounter-updates-veterinary-doctor-rape-accused-encounter-social-media-reaction-126222113.html

0 Comments