अप्रैल में खाली हो रहीं 55 सीटों के लिए 26 मार्च को मतदान, इसी दिन वोटों की गिनती; नामांकन प्रक्रिया 6 मार्च से

नई दिल्ली.राज्यसभा के 55 सदस्यों का कार्यकाल इस साल अप्रैल में खत्म होगा। चुनाव आयोग ने 17 राज्यों में खाली हो रही इन सीटों के लिए मंगलवार को मध्यावधि चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। चुनाव प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू होगी। 26 मार्च को बैलेट पेपर के जरिए मतदान होगा। इसी दिन शाम को 5 बजे नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 7, इसके बाद तमिलनाडु में 6 और पश्चिम बंगाल में 5 सीटें खाली होंगी।

चुनाव आयोग के मुताबिक, 6 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख 13 मार्च होगी। इसके बाद 16 मार्च को स्क्रूटनी होगी। उम्मीदवार 18 मार्च तक नामांकन वापस ले सकेंगे।

राज्य कितनी सीटों पर चुनाव
महाराष्ट्र 7
ओडिशा 4
तमिलनाडु 6
पश्चिम बंगाल 5
आंध्र प्रदेश 4
तेलंगाना 2
असम 3
बिहार 5
छत्तीसगढ़ 2
गुजरात 4
हरियाणा 2
हिमाचल प्रदेश 1
झारखंड 2
मध्य प्रदेश 3
मणिपुर 1
राजस्थान 3
मेघालय 1


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
संसद भवन। (फाइल)


source https://www.bhaskar.com/national/news/voting-on-march-26-for-55-seats-vacant-in-april-counting-of-votes-on-the-same-day-nomination-process-from-6-march-126840275.html

0 Comments