अमित शाह ने कहा- नेपाल और भूटान के साथ हमारे अच्छे रिश्ते, कुछ ताकतें इनकी सीमा से देश में घुसने की फिराक में
नई दिल्ली. गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को नई दिल्ली में सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के 56 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नेपाल और भूटान के साथ हमारे रिश्ते सौहार्दपूर्ण हैं लेकिन, देश में शांति नहीं चाहने वाली कुछ ताकतें इनकी सीमाओं से देश में घुसने की फिराक में हैं।
गृह मंत्री ने कहा- देश के सुरक्षाबल माइनस 37 डिसे. से 46 डिसे. के कम तापमान जैसी विपरीत परिस्थतियों में देश की रक्षा में जुटे हैं। इन जवानों के कारण ही देश के 130 करोड़ लोग अपने घरों में शांति से सो रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार एक से डेढ साल में यह सुनश्चित करेगी की सीमा की सुरक्षा करने वाले जवान अपने परिवार के साथ साल में कम से कम 100 दिन बिताएं।
भारत नेपाल के बीच 1751 किमी. खुली सीमा
भारत-नेपाल के बीच 1751 किलोमीटर लंबी खुली सीमा है। कई मौकों पर पाकिस्तान के इशारे पर आतंकियों ने यहां से भारत के खिलाफ आतंकी वारदात को अंजाम दिया है। ऐसे कई आतंकियों को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ा है।भारत ने भी आतंक के खिलाफ लड़ाई में पड़ोसी देश को सहयोग करने का वादा किया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/amit-shah-said-our-good-relations-with-nepal-and-bhutan-some-forces-are-trying-to-enter-the-country-from-their-border-126330295.html



0 Comments