आधुनिक ओलिंपिक के जनक कूबरटिन का 1892 में लिखा मैनिफेस्टो 62.40 करोड़ रु. में नीलाम
खेल डेस्क. आधुनिक ओलिंपिक के जनक पियरे डीकूबरटिन का 1892 में लिखा मैनिफेस्टो बुधवार को नीलाम हुआ। 14 पेज के मैनिफेस्टो के लिए रिकॉर्ड 62.40 करोड़ रुपए की बोली लगाई गई। यह नीलामी न्यूयॉर्क के सोदबी ऑक्शन हाउस में हुई। इससे पहले जून 2019 में ही बेसबॉल लेजेंड बेब रूथ की जर्सी 39.70 करोड़ रुपए में नीलाम हुई थी।
सोदबी के मुताबिक, नीलामी शुरू होने के 12 मिनट में ही मैनिफेस्टो बिक गया। नीलामी में अनुमान से करीब 9 गुना ज्यादा राशि मिली। उन्हें करीब 7 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद थी।
#AuctionUpdate Moments ago in our #NYC salesroom, the original Olympic Games manifesto soared to $8.8 million, more than 8.5x its $1 million high estimate following a 12-minute bidding battle. The manifesto outlines Pierre de Coubertin's vision for reviving the ancient games. pic.twitter.com/xoR4uAzs2t
— Sotheby's (@Sothebys) December 18, 2019
कूबरटिन ने आईओसी की स्थापना की थी
ऑक्शनर सेल्बी किफेर ने कहा कि फ्रांस के कूबरटिन ने खिलाड़ियों से सामाजिक और व्यक्तिगत तौर पर फायदे के लिए प्रयास करने की अपील की थी। उन्होंने 1894 में अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति(आईओसी) की स्थापना की। इसके बाद 1896 में एथेंस में पहले आधुनिकओलिंपिक गेम्स कराए गए।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/sports/anya-khel/news/olympic-games-manifesto-of-pierre-de-coubertin-sells-for-auction-record-of-usd-88-million-126330210.html



0 Comments