भारतीय मूल के सुंदर पिचाई अब अल्फाबेट के भी सीईओ बने, लैरी पेज ने इस्तीफा दिया

कैलिफॉर्निया. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (47) अब गूगल कीपेरेंट कंपनी अल्फाबेट के भी सीईओ बन गए हैं। गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज (46) ने अल्फाबेट के सीईओ का पद छोड़ दिया।पिचाई को यहजिम्मेदारी दी गई है। दूसरे को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन (46) ने भी अल्फाबेट के प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा दे दिया, कंपनी में अब प्रेसिडेंट का पद खत्म कर दिया जाएगा। पेज और ब्रिन ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए मंगलवार को इन फैसलों का ऐलान किया। पिचाई ने दोनों का आभार जताया। भारतीय मूल के पिचाई 2004से गूगल में हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सुंदर पिचाई।


source https://www.bhaskar.com/business/news/larry-page-steps-down-as-ceo-of-alphabet-sundar-pichai-to-take-over-126205577.html

0 Comments