दीपक चाहर चोट के कारण वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर, नवदीप सैनी टीम में शामिल

खेल डेस्क. तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोट के चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह नवदीप सैनी (27) को टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार भी चोट के चलते सीरीज से बाहर हो चुके हैं। धवन की जगह मयंक अग्रवाल और भुवनेश्वर की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में मौका मिला।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच की सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं। इसमें पहला मैच विंडीज ने 8 विकेट और दूसरा मुकाबला टीम इंडिया ने 107 रन से जीता। सीरीज 1-1 से बराबर है। आखिरी मुकाबला कटक में 22 दिसंबर को खेला जाएगा।

सैनी ने अब तक वनडे और टेस्ट नहीं खेला

दीपक को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में सिर्फ एक ही विकेट मिला था। जबकि दूसरे वनडे में कोई सफलता नहीं मिली। वहीं, नवदीप ने अब तक वनडे और टेस्ट नहीं खेला है। उन्होंने पिछला टी-20 इसी साल 22 सितंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इस मैच में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। नवदीप ने 5 टी-20 में 6 विकेट लिए हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
दीपक चाहर को वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले दो वनडे में सिर्फ एक ही विकेट मिला।


source https://www.bhaskar.com/sports/cricket/news/deepak-chahar-out-of-west-indies-series-due-to-injury-navdeep-saini-joins-team-126330335.html

0 Comments