कर्मचारियों को प्रोविडेंट फंड में योगदान घटाकर वेतन बढ़ाने का विकल्प मिल सकता है

नई दिल्ली. संगठित (ऑर्गेनाइज्ड) क्षेत्र के कर्चमारियों को प्रोविडेंट फंड (पीएफ) में योगदान घटाकर वेतन बढ़ाने का विकल्प जल्द मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल सिक्योरिटी कोड बिल, 2019 में ये प्रावधान जोड़ा गया है। बिल को कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है, इस हफ्ते संसद में पेश किया जा सकता है। बेसिक सैलरी पर फिलहाल 12% पीएफ कटता है। कर्मचारी को यह ऑप्शन मिलेगा कि वह पीएफ में कम योगदान दे तो उसकी टेकहोम सैलरी बढ़ जाएगी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि पीएफ योगदान कितना घटाने का विकल्प मिलेगा। लेकिन, पीएफ कम कटेगा तो रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली रकम भी घट जाएगी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

सिंबॉलिक इमेज।


source /business/news/epfo-employees-provident-fund-employees-monthly-contribution-deductions-latest-updates-126247939.html

0 Comments