यूपी में प्रदर्शनकारियों को पुलिस द्वारा दबाए जाने का दावा करने वाली वायरल तस्वीर का सच

फैक्ट चेक डेस्क. पिछले दिनों यूपी और हैदराबाद में हुईं दुष्कर्म की घटनाओं ने हर किसी का दिल दहला दिया। यूपी में 23 साल की बच्ची को आरोपियों ने जलाकर मार दिया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग यूपी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे। इन्हीं सबके बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो बहुत वायरल की जा रही है। इसमें एक प्रदर्शनकारीको महिला पुलिसकर्मी दबाने की कोशिश करते नजर आ रही है। दावा है कि, जिस महिला को दबाया जा रहा है, वो कांग्रेस की कार्यकर्ता है और पुलिसकर्मी सरकार के इशारे पर प्रदर्शनकारियो को दबा रहे हैं। जानिए इस वायरल दावे का सच।

क्या वायरल

  • एक यूजर ने इसे ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस सदस्य को महिला पुलिसकर्मी द्वारा ट्रीट किए जाता हुआ....उन्नावकीबेटी प्रदर्शन ने यूपी पुलिस की हकीकत सामने लाई है

क्या है सच्चाई

  • पड़ताल में पता चला कि वायरल पिक्चर में नजर आ रही महिला का नाम पूजा यादव है, जो कांग्रेस नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी से जुड़ी हैं।
  • यूजर की प्रोफाइल में अखिलेश यादव का फोटो लगा देखा जा सकता है। यूजर ने खुद ही अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो को शेयर किया है लेकिन पूरा नहीं, बल्कि कांटछांट कर सिर्फ 9 सेकंड का हिस्सा शेयर किया है।
  • प्रदर्शन का पूरा वीडियो हमें पूजा के ट्वीट पर ही एक यूजर द्वारा किए गए रिट्वीट से मिला। जो वायरल हो रहे वीडियो का पूरा सच दिखाता है।
  • वीडियो देखने पर पता चलता है कि प्रदर्शनकारी पहले पुलिस की तरफ बढ़ती है फिर वहां से दूर भागती है। इसी दौरान एक महिला पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारी को रोकने की कोशिश करती हैं।
  • वीडियो के बैकग्राउंड में आवाज जाती है, जिसमें कैमरे से शूट कर रहा एक व्यक्ति कहता है कि भागीए मैडम...भागीए...भागीए।
  • दूर जाते समय एक महिला पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारी को रोकने की कोशिश करती है। इसी दौरान दोनों नीचे गिर जाते हैं।
  • जिस मोमेंट पर पिक्चर क्लिक किया गया, उस दौरान प्रदर्शनकारी उठती नजर आती हैं।
  • प्रदर्शनकारी ने इसका वीडियो का सिर्फ 9 सेकंड का हिस्सा पोस्ट किया है। बाकी हिस्से को कांटछांट कर हटा दिया गया है।

निष्कर्ष : पड़ताल से स्पष्ट होता है कि प्रदर्शनकारी पर यूपी पुलिस द्वारा हमला करने का दावा झूठा है। वायरल वीडियो तब का है, जब प्रदर्शनकारी पुलिस से दूरी भागने की कोशिश करती हैं, जिसमें वे और महिला पुलिसकर्मी दोनों जमीन पर गिर पड़ती हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
No Fake News On UP Police Attacking Protesters यूपी में प्रदर्शनकारियों को पुलिस द्वारा दबाए जाने का दावा करने वाली वायरल तस्वीर का सच


source https://www.bhaskar.com/no-fake-news/news/no-fake-news-on-up-police-attacking-protesters-126256414.html

0 Comments