भारतीय सेना अत्याधुनिक अमेरिकी राइफल से लैस हुई, आतंकवाद-पाकिस्तानी सेना से निपटने में मिलेगी मदद

नई दिल्ली. भारतीय सेना को नियंत्रण रेखा पर आतंकियों और पाकिस्तानी सेना से निपटने के लिए अमेरिका से नया हथियार मिला है। सेना के उत्तरी कमान को अत्याधुनिक एसआईजी 716 असॉल्ट राइफल मिले हैं। भारतीय सेना ने अपने स्नाइपर राइफलों के लिए गोला-बारूद की आपूर्ति भी शुरू कर दी है। विक्रेताओं को 21 लाख से अधिक राउंड गोली का आदेश दिया गया है। न्यूज एजेंसी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सेना के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि पहले फेज में अमेरिका से 10 हजार एसआईजी 716 असॉल्ट राइफल भारत को मिले हैं। इन्हें सेना के उत्तरी कमान को भेज दिया गया है। उत्तरी कमान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद-रोधी अभियानों को देखती है। इसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से आतंकवादियों के घुसपैठ को रोकना भी शामिल है। सैनिकों के ऑपरेशन में इन नई असॉल्ट राइफलों को शामिल करने से उन्हें पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों से निपटने में काफी मदद मिलेगी।

हथियारों की आपूर्ति 1 साल केभीतर

भारत ने सेना को 72,400 नई असॉल्ट राइफलों से लैस करने के लिए 700 करोड़ रुपए से अधिक के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए हैं। अमेरिका की हथियार बनाने वाली कंपनी सिग सॉयर द्वारा राइफलों की आपूर्ति की जा रही है। इन्हें अमेरिका में बनाया जाएगा। अनुबंध के एक साल के भीतर आपूर्ति की जाएगी। क्योंकि नए हथियारों का अनुबंध फास्ट-ट्रैक खरीद (एफटीपी) के तहत किया जा रहा है।

66 हजार राइफल थल सेना को मिलेंगे

राइफलों में 66 हजार थल सेना के लिए हैं। बाकि भारतीय नौसेना (2,000) और भारतीय वायु सेना (4,000) को दिया जाएगा। सिग सॉयर एसआईजी716 7.62x51 मिमी असॉल्ट राइफलें भारतीय निर्मित 5.56x45 मिमी इंसास राइफलों की जगह लेंगी।भारतीय सेना में सात लाख से अधिक एके-203 असॉल्ट राइफलों के शामिल होने से भी ताकत मिलेगी। भारत और रूस मिलकर इसे बनाएगा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
अमेरिका की हथियार बनाने वाली कंपनी सिग सॉयर राइफलों की आपूर्ति कर रही।


source /national/news/indian-army-gets-new-american-assault-rifles-in-kashmir-valley-against-terrorists-126263889.html

0 Comments