पांच राज्य हार चुकी पार्टी को राज्यसभा में दो सीटों का नुकसान उठाना पड़ेगा

नई दिल्ली.दिसंबर 2018 से दिसंबर 2019 के बीच भाजपा 5 राज्य गंवा चुकी है औरइसका सीधा असर राज्यसभा में बहुमत हासिल करने पर पड़ रहा है। अप्रैल 2020 में राज्यसभा की 69 सीटें खाली होना हैं। अभी भाजपा के पास 83 सीटें हैं। जिन 69 सीटों पर चुनाव हो रहा है, उसमें से इन 5 राज्यों की कुल 19 सीटें हैं।

इन पांच राज्यसे भाजपा के पास 7, कांग्रेस के पास 4, एनसीपी के पास 2, शिवसेना के पास 1, आरपीआई-आठवले के पास 1, आरजेडी के पास 1, दो निर्दलीय और एक नामांकित है। इन राज्यों में विधानसभा के गणित के हिसाब से महाराष्ट्र में भाजपा को एक सीट का फायदा हो रहा है। हरियाणा में कांग्रेस की एक सीट खाली हो रही है, भाजपा आसानी से यहां नंबर बढ़ा सकती है। छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के पास 1-1 सीट है। यहां भाजपा को मात मिल सकती है। मप्र में एक सीट के लिए 77 वोट चाहिए, जबकि भाजपा के पास 109 है। ऐसे में भाजपा को दो में से एक सीट गंवानी पड़ सकती है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
 दिसंबर 2018 से दिसंबर 2019 के बीच भाजपा 5 राज्य गंवा चुकी है। (फाइल फोटो)


source /delhi/delhi-ncr/news/bjp-which-has-lost-five-states-will-lose-two-seats-in-the-rajya-sabha-126368919.html

0 Comments