वॉल स्ट्रीट जर्नल ने सुंदर पिचाई की जगह पिन्चाई लिखा, लोगों ने अमेरिकी अखबार का मजाक उड़ाया

न्यूयॉर्क. गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई को अमेरिका के बिजनेस न्यूजपेपरवॉल स्ट्रीट जर्नल ने बुधवार को फ्रंट पेज पर सुंदर 'पिन्चाई' (Pinchai) लिख दिया। इसे लेकर लोग सोशल मीडिया पर अखबार का मजाक उड़ा रहे हैं। कुछ यूजर ने इसे शर्मनाक और अपमानजनक बताया।

एक यूजर ने कटाक्ष किया है कि यह शायद अमेरिकन इंग्लिश है, हो सकता है वहां Pinchai का 'n' साइलेंट रहता हो। दूसरे यूजर ने वॉल स्ट्रीट जर्नल के पिछले 5 साल तक के गूगल सर्च रिजल्ट शेयर किए हैं, जिनमें पिन्चाई लिखा है।

भारतीय मूल के सुंदर पिचाई चार दिन से चर्चाओं में हैं। वे गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के भी सीईओ बन गए हैं। गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज ने मंगलवार को अल्फाबेट के सीईओ पद से इस्तीफा देकर पिचाई को जिम्मेदारी सौंपी थी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Wall Street Journal pins Pinchai instead of Sundar Pichai, people made fun of American newspaper
Wall Street Journal pins Pinchai instead of Sundar Pichai, people made fun of American newspaper


source https://www.bhaskar.com/business/news/wall-street-journal-pins-pinchai-instead-of-sundar-pichai-people-made-fun-of-american-newspaper-126222940.html

0 Comments