दौड़ लगाकर लोकसभा पहुंचे पीयूष गोयल, ट्विटर यूजर ने लिखा- इधर सस्ते प्याज मिल रहे हैं

नई दिल्ली. बुधवार को रेलमंत्री पीयूष गोयल दौड़ लगाते हुए लोकसभा पहुंचे। हुआ यूं कि संसद परिसर में कैबिनेट की बैठक चल रही थी। इस बीच रेलमंत्री को लोकसभा की कार्यवाही में शामिल होना था। सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले प्रश्नकाल में उनसे सवाल पूछे जाने थे। पीयूष गाड़ी से उतरते ही दौड़ लगा देते हैं।

रेलमंत्री की दौड़ लगाती तस्वीरें कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। लोगों के ट्विटर पर मजेदार कमेंट भी आए। कुछ यूजर्स ने उनकी सराहना की, तो कुछ उन्हें ट्रोल करने से भी पीछे नहीं हटे। एक यूजर ने लिखा- पीयूष गोयल को किसी ने बताया इधर सस्ते प्याज मिल रहे हैं...।

गुजरात के बारदोली से सांसद प्रभु वसावा ने पीयूष गोयल की इन तस्वीरों को ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, ‘नव भारत के ऊर्जावान मंत्री आदरणीय पीयूष गोयल जी कैबिनेट मीटिंग की समाप्ति के बाद भागते हुए संसद में पहुंचे, ताकि प्रश्न काल में देर ना हो जाए।’

नीरज प्रताप सिंह नेलिखा-ओलंपिक के लिए नहीं, पीयूष गोयलप्रश्नकाल में भाग लेने के लिए दौड़ रहे हैं...।

एक यूजर ने लिखा- चिदंबरम को बेल मिलने की खबर मोटा भाई को सुनाने जाते पीयूष गोयल...।


नवलकांत सिन्हा ने लिखा- किसी दूसरे शहर में मीटिंग हो और आप भारतीय रेल से गए हों, तो ऐसे ही दौड़ कर पहुंचना पड़ सकता है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
रेलमंत्री पीयूष की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
किसी ने पीयूष की सराहना की, तो कोई उन्हें ट्रोल किए बिना न रहा।


source /national/news/piyush-goyal-reached-the-lok-sabha-by-running-twitter-user-wrote-cheap-onions-are-being-found-here-126212122.html

0 Comments