71 साल के बुजुर्ग ने टेलीकॉम कंपनी से टोल फ्री नंबर पर 24 हजार बार कॉल कर शिकायत की, गिरफ्तार

लाइफस्टाइल डेस्क. जापान में एक 71 साल के बुजुर्ग को टोल फ्री नंबर पर 24 हजार बार फोन करने पर गिरफ्तार किया गया है। घटना साइतामा शहर की है। बुजुर्ग का नाम एकिटोशी ओकामोटो है।उन पर आरोप है कि पिछले दो सालों में उन्होंने एक टेलीकॉम कंपनी की खराब सर्विसेज को लेकर कई शिकायती फोन कर उन्हें परेशान किया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
एकिटोशी ओकामोटो ने टेलीकॉम कंपनी को एक दिन में करीब 33 और एक हफ्ते में 411 कॉल्स किए।


source https://www.bhaskar.com/lifestyle/happy-life/news/71-year-old-man-made-24-thousand-calls-to-telecom-company-arrested-126199899.html

0 Comments