70% पैरेंट्स का ऑनलाइन गतिविधियों पर नियंत्रण नहीं, लेकिन 52% को अपने बच्चों पर भरोसा
नई दिल्ली. दुनियाभर के 70% माता-पिता का ऑनलाइन गतिविधियों पर नियंत्रण नहीं है। 72% मानते हैं कि इंटरनेट और मोबाइल डिवाइस के अधिकतम इस्तेमाल से उनका पारिवारिक जीवन प्रभावित हो रहा है। यह दावा साइबर सिक्योरिटी फर्म कास्परस्की के अध्ययन में किया गया है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक,52% माता-पिता को अपने बच्चों पर भरोसा होता है कि वे अब इंटरनेट या मोबाइल जैसी डिवाइस का उपयोग नहीं करेंगे।
57% पिता को यह भरोसा है कि उनके बच्चे जानते हैं कि डिवाइस से कब ब्रेक लेना है। आंकड़ों की बात करें तो यह संख्या पांच में से तीन होती है। जबकि इस मामले में 48% मां ही बच्चों पर भरोसा कर पाती हैं। अध्ययन के मुताबिक,40% माता-पिता अपने बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों या इंटरनेट के इस्तेमाल पर नियंत्रण करने या उनकी देखरेख की जरूरत महसूस नहीं करते।51% पैरेंट्स ने माना किबच्चे उनके काम में खलल न दें, इसलिए वे बच्चों कोमोबाइल उपयोग करने की अनुमति दे देते हैं।
बच्चों को मोबाइल देना एक तरह का जोखिम
कास्परस्की की मार्केटिंग हेड मारिना तितोवा का कहना है, ‘‘यह एक तरह का जोखिम हो सकता है, क्योंकि ऑनलाइन एप्लीकेशन के साथ बच्चों का जुड़ाव और इंटरनेट पर उपलब्ध नकारात्मकता से वे केवल एक क्लिक ही दूर रहते हैं। इंटरनेट और डिजिटल सेवाएं बच्चों को आकर्षक सामग्री की एक विस्तृत शृंखला देती हैं और लंबे समय तक उनका ध्यान आकर्षित कर सकती हैं। यह भी याद रखना चाहिए कि वास्तविक दुनिया और भी अधिक आकर्षक हो सकती है। खासकर अगर माता-पिता अपना समय बच्चों को देने के लिए तैयार हैं।’’
सलाह: खाना खाने या सोने जाते समय मोबाइल इस्तेमाल न करें
कंपनीने सुझाव दिया है कि पूरे परिवार के लिए ही नियम बना दिया जाए। जैसे कि खाने के दौरान डाइनिंग टेबल पर कोई मोबाइल का उपयोग नहीं करेगा, सोने जाते समय उसे अलग रखा जाए या फिर कम से कम इसका उपयाेग किया जाए। इससे बच्चों के बीच एक अच्छा मैसेज जाएगा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/delhi/delhi-ncr/news/70-of-parents-have-no-control-over-online-activities-72-believe-that-their-family-is-being-affected-due-to-internet-126393118.html
0 Comments